पश्चिम बंगाल के रानीगंज थाना क्षेत्र के 19 वर्षीय युवक का शव गुरुवार को मिहिजाम की पुलिस ने रेलवे ट्रैक से बरामद किया है। पुलिस के मुताबिक युवक का नाम कमलेश कोल है जो सिमरसोल, राजबाड़ी, रानीगंज का रहने वाला है। हावड़ा नईदिल्ली मुख्य रेल खंड वाया पटना रेलवे ट्रैक पर जामताड़ा के पास पोल संख्या 243/2 और 243/4 के बीच शव मिला है। सम्भवतः किसी ट्रेन से गिरकर युवक की मौत हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जामताड़ा भेज दिया है। तथा मृतक् के परिजनों को सूचित किया गया है।