पीरटांड़ में उल्लास के साथ मनाया गया 74 वे गणतंत्र दिवस।
SHIKHAR DARPANFriday, January 27, 2023
0
पीरटांड़,शिखर दर्पण संवाददाता।
74 वे गणतंत्र दिवस पे पीरटांड़ प्रखंड में उत्साह व उल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर ध्वजारोहण के साथ विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन कर लोगों ने जमकर जश्न मनाया। राष्ट्रगीत, राष्ट्रगान समेत देशभक्ति कार्यक्रमों की हर ओर धूम रही। इस दौरान आजादी के महानायकों को याद किया गया। प्रखंड मुख्यालय में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया,जिसमे विडिओ दिनेश कुमार,सीओ विनय प्रकाश तिग्गा के अलावे प्रखंड कई अधिकारी मौजूद थे।वही पीरटांड़ थाना में थाना प्रभारी दिलशान विरुआ, मधुबन थाना में थाना प्रभारी मृत्युंजय सिंह ने थाना स्टाफ के साथ राष्ट्रीय ध्वज को फहराया जहां प्रखंड कि कई जनप्रतिनिधि एवं लोग उपस्थित थे। जबकि स्वच्छता समिति मधुबन,प्रखंड के सभी शैक्षणिक संस्थान, स्कूल,कॉलेज एवं आदि स्थानों में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया।