स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान 30 से, रोग से छुटकारा के लिए दिलाया जाएगा संकल्प।
SHIKHAR DARPANSaturday, January 21, 2023
0
गिरिडीह,शिखर दर्पण संवाददाता।
समाहरणालय सभागार कक्ष में उप विकास आयुक्त शशि भूषण मेहरा की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग से संबंधित बैठक आयोजित की गई। बैठक में स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान को लेकर तैयार की गई रणनीति पर चर्चा हुई। बैठक में उप विकास आयुक्त के द्वारा बताया गया कि आगामी 30 जनवरी से स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान चलाया जाना है। इस कार्यक्रम के माध्यम से कुष्ठ रोगियों को इस रोग से छुटकारा के लिए संकल्प दिलाया जाएगा। उप विकास आयुक्त का संदेश:- जिला प्रशासन, 'आजादी का अमृत महोत्सव' के मौके पर घोषणा करता है कि हम अपने जिले को कुष्ठ रोग से मुक्त करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। कुष्ठ रोग की पहचान करना आसान है और इसका इलाज संभव है। हम सभी कुष्ठ रोगियों को जल्द से जल्द खोजने के लिए सभी प्रयास करेंगे और हम जिले में उपलब्ध सभी संभावित संसाधनों का उपयोग करेंगे। साथ ही हम कुष्ठ रोग से प्रभावित व्यक्तियों के साथ भेदभाव नहीं करेंगे और दूसरों को किसी भी प्रकार का भेदभाव करने की अनुमति नहीं देंगे। हम व्यक्तिगत और सामूहिक रूप से कुष्ठ रोग से प्रभावित व्यक्तियों के खिलाफ कलंक और भेदभाव को समाप्त करने के लिए काम करेंगे और उन्हें मुख्य धारा में लाने में योगदान देंगे। हम सभी प्रतिज्ञा करते हैं कि "आइए कुष्ठ रोग से लड़ें और कुष्ठ रोग को एक इतिहास बनाएं"।बैठक में सिविल सर्जन, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी तथा अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।