Type Here to Get Search Results !

पंचायत समिति बैठक में उठे कई सवाल।

जमुआ,शिखर दर्पण संवाददाता।

पंचायत समिति जमूआ की बैठक शनीवार को प्रखंड प्रमुख मिष्टु देवी की अध्यक्षता में संपन्न हुई।बैठक में प्रमुख मिष्टु देवी ने भी अफसरों से  कहा कि कार्यप्रणाली में सुधार करें।कहा कि जनता बेवजह परेशान न हो।पंचायतों में पंचायत सचिवालय हर दिन खुले एवं वहां पंचायत सचिव एवं अन्य कर्मी हर दिन बैठें यह सुनिश्चित करें।बैठक में सदस्यों ने पेयजल,जल नल,वन विभाग,सहकारिता,बैंक,मत्स्य,पशुपालन विभाग से जुड़े सवाल उठाए।कुछ सदस्यों ने पी डी एस में गड़बड़ी के सवाल पर सदन में खूब सवाल उछाले बिजली विभाग एंव वन विभाग के बावजूद क्षेत्र में अवैध उत्खनन एवं अवैध आरा मिलों के संचालन पर भी सदस्यों ने सवाल खड़े किये।जल नल योजना में संवेदक का स्थल पर न आना बिचौलियों से काम कराने के सवाल पर सदस्यों ने कई सवाल दागे ।वहीं बैठक में सदस्यों ने लगातार पंसस की बैठकों में अनुपस्थित रहने वाले प्रखड़ के अंतर्गत तिनो थाना प्रभारीयो को शो कॉज किया गया।वहीं सदस्यों ने मुख्य रूप से आगे से सभी विभागों के हेड को बैठक में उपस्थित रहने का फरमान जारी किया कहा कि आगे से किसी भी विभाग का सहायक बैठक में नही आएं।

मौके पर पंसस उर्मिला देवी ने  कस्तूरबा बालिका विद्यालय में इतिहास, गणित, एवं अंग्रेजी शिक्षकों की मांग किया बैठक में सदस्यों ने सामग्री वितरण के नाम पर मची लूट की भी बात उठायी।सदस्यों ने स्वास्थ्य एवं अंचल विभाग के कार्यों पर भी सवालिया निशान लगाया।कहा कि दाखिल खारिज पंचायतों में कैंप लगाकर किया जाए।उक्त अवसर पर सदस्य अंजन सिन्हा,मनोज हाज़रा,मुंशी  वर्मा,सद्दाम अंसारी,अशोक वर्मा,गजाधर सिंह,नीरज कुमार,रामचन्द्र रविदास ने भी कई जनमुद्दों पर अधिकारियों को घेरा।उप प्रमुख रब्बुल हसन रब्बानी ने मनरेगा,स्वास्थ्य एवं बिजली विभाग आदि में अनियमितता के मामले उठाये।वहीं मो बेलाल,मो आजम ने पी डी एस एवं अंचल के मामले उठाये।मनोज पण्डा ने झारखण्डधाम के सौंदर्यीकरण में 15वी वित्त से कार्य करने का मांग किया।सोनिया हेम्ब्रम ने 15वी वित्त से पूर्ण कार्यो का विभिन्न पंचायतों में लंबित भुगतान को अविलंब पूरा करने की मांग रखीं।बैठक में रविता कुमारी ने भी 15वी वित्त की पूर्ण योजनाओं के भुगतान की बात का समर्थन किया।बैठक की अध्यक्षता प्रमुख मिष्टु देवी ने किया।बैठक जमूआ के बी डी ओ अशोक कुमार,सी ओ द्वारिका बैठा,विधायक प्रतिनिधि बैजू यादव, सांसद प्रतिनिधि राजेन्द्र यादव सहित विभिन्न विभागों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।पंसस,कारू हजरा और लक्ष्मण यादव ने स्वास्थ्य समिति एवं प्रखण्ड स्तरीय शिक्षा समिति के पुनर्गठन करने एवं सभी पैक्सों को समान रूप से आगे बढ़ाने की मांग की।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.