भारतीय जनता पार्टी पीरटांड़ प्रखंड की एक बैठक शनिवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित काली मंडप प्रांगण में की गई बैठक की अध्यक्षता अजय कुमार सिंह ने की जबकि संचालन अरविंद कुमार बरनवाल ने किया बैठक में मुख्य रूप से 2024 की तैयारी पर जोर दिया गया बूथ बूथ में जाकर बूथ कमेटी का निर्माण, पन्ना प्रमुख बनाना संगठन को मजबूती प्रदान करना आदि विषयों पर चर्चा की गई । बैठक में मुख्य रूप से भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष श्याम प्रसाद एवं मिशन मोदी अगेन पीएम के जिलाध्यक्ष शरत भक्त ने कार्यकर्ताओं को 2024 अपना बुथ सबसे मजबूत का मूल मंत्र दिया । कार्यकर्ताओं का आह्वान किया गया कि अपना बुथ सबसे मजबूत रखें । बैठक में अन्य लोगों के अलावा बालेश्वर यादव, पंचम प्रसाद सिंह, रेखा देवी, बबलू सिंह, शमशाद आलम, बबलू साव, दिनेश स्वर्णकार, प्रशांत तिवारी, सुरेश साव,सुधीर सिंह, संतोष राणा सहित कई लोग शामिल थे ।