डुमरी थाना क्षेत्र के खुदीसार पंचायत के ठंढा बहियार गांव में बीती रात जंगली हाथी ने एक व्यक्ति को कुचल कर मार दिया। मृतक निःशक्त था,उसे एक कृत्रिम पैर लगा था।घटना के संबंध में बताया जाता है कि ठंढा बहियार निवासी स्व रामेश्वर सिंह का 45 वर्षीय पुत्र सुरेश सिंह शुक्रवार की रात करीब दस बजे घर के समीप स्थित चबूतरे में अकेले बैठ कर मोबाईल पर बात कर रहा था। इसी दौरान झुंड से बिछड़ा हाथी वहाँ पहुंचा और सुरेश को अपनी सूंढ़ में लेकर जमीन पर पटकते हुए आगे निकल गया। गांव में हाथी आने की जानकारी होते ही ग्रामीण अपने अपने घरों से निकल गए । इसी दौरान ग्रामीणों की नजर गंभीर रूप से घायल पड़े सुरेश पर पड़ी। आनन फानन में ग्रामीणों के सहयोग से परिजनों ने उसे गिरिडीह सदर अस्पताल लेकर भागे परंतु रास्ते मे ही उसकी मौत हो गयी। इस घटना के बाद से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। इधर सूचना के बाद शनिवार की सुबह सहायक वन संरक्षक सह प्रभारी रेंजर राजीव रंजन, फॉरेस्टर अमर विश्वकर्मा वन कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों व परिजनों से मिलकर घटना की जानकारी ली और सरकारी प्रावधान के तहत मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया साथ ही तत्काल 25 हजार रुपये आर्थिक सहायता देने की बात कही।