जंगली हाथियों का आतंक जिले में थमने का नाम नही ले रहा ।
SHIKHAR DARPANSaturday, October 16, 2021
0
पीरटांड़,शिखर दर्पण संवाददाता।
जंगली हाथियों का आतंक जिले में थमने का नाम नही ले रहा है।झुंड से बिछडे हाथी जहां दो दिनों से क्षेत्र में आतंक मचा रखा है वहीं शनिवार की अहले सुबह पीरटांड़ के नावाडीह के पारसबानी गांव में एक हाथी की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई।. घटना के संबंध में बताया जाता है कि शनिवार की सुबह शौच के लिए निकली 60 वर्षीय मंझली देवी को झुंड से अलग भटक रहे हाथी ने पटक पटक कर मार दिया. जानकरी के अनुसार घटना सुबह करीब 4 बजे की है. जब गांव के बुधन सोरेन की पत्नी मझली देवी शौच के लिए जा रही थी. इसी दौरान इस हाथी ने महिला को कुचल दिया. जिसे मौके पर उसकी मौत हो गई।घटना की सूचना मिलते ही वन क्षेत्र पदाधिकारी के आदेश पर वन विभाग की टीम तुरंत घटना स्थल पर पहुंच कर शव को कागजी प्रक्रिया के बाद गिरिडीह भेज दिया।इस दरमयान विभाग की ओर से पीड़ित के आश्रित पुत्र सुजीत सोरेन को तत्काल बीस हजार रुपये क्रिया कर्म के लिए मुवावजा के तौर पर दिया।वन रक्षी सूरज चौधरी ने कहा कि बाकी का मुवावजा राशी प्रकिया के बाद दिया जाएगा। जानकारी के अनुसार दल से बिछड़ा ये हाथी पीरटांड़ के बिशनपुर जंगल जंगल के आसपास ही है।