पीरटांड़ प्रखंड के चिरकी से बिशनपुर मुख्य मार्ग मे सडक व पुल पुलिया टुट जाने से सडक के बीच मे ही एक पूरा पाईप से भरा ट्रक फंस गया जिसके कारण सडक के दो तरफ दर्जनो गाडी फंस गया है।गौरतलब को की ईस पथ के सहारे प्रखंड के करीब चालीस गांवो को जोड़ने वाला पथ है।और मार्ग पूरी तरह से क्षतिग्रस्त है।जिसके कारण शुक्रवार को प्रातःकाल से सैकड़ो वाहनों की लगी कतार लग गया है।गौरतलब हो की ट्रक मे करंदो ग्राय मे पेयजल आपूर्ति के लिए पाईप लोड होकर जा रहा था।लेकिन ट्रक पलटने के पूर्व गाडी को सहारा देकर रोक रखा गया है।