गांडेय थाना क्षेत्र के एक गांव से दुष्कर्म का मामला प्रकाश में ।
SHIKHAR DARPANFriday, October 08, 2021
0
गांडेय,शिखर दर्पण संवाददाता।
गांडेय थाना क्षेत्र के एक गांव से दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है । पीड़िता के पिता के लिखित बयान के आधार पर गुरुवार की शाम को गांडेय पुलिस ने 61/21 के तहत मामला दर्ज करते हुए मामला का अनुसंधान शुरू किया है ।पीड़िता के पिता के लिखित आवेदन के अनुसार 5 अक्टूबर की सुबह को 15 वर्षीय नाबालिग युवती अपने घर से शौच के लिए जा रही थी । इसी बीच दुसरे गांव का 50 वर्षीय एक अधेड़ व्यक्ति ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया ।
आरोपी और पीड़िता के परिजनों के बीच गोतियारी संबंध है । दोनों का गांव सटा हुआ है । पीड़िता के पिता ने घटना के 2 दिन के बाद गांडेय थाना में आवेदन देकर कानूनी कार्रवाई की मांग किया है । इस विषय में गांडेय अंचल के पुलिस इंस्पेक्टर सह गांडेय थाना प्रभारी रत्नेश मोहन ठाकुर ने बताया कि लड़की के पिता के लिखित आवेदन पर मामला दर्ज किया गया है । पीड़िता को मेडिकल चेकअप के लिए शुक्रवार को भेजा जाएगा । पुलिस मामले की अनुसंधान कर रही है।