Type Here to Get Search Results !

दुर्गा पूजा पर साफ-सफाई पर ध्यान रखने की अपिल:-सुमन सिन्हा।

मधुबन,शिखर दर्पण संवाददाता।

जैनियों के सुप्रसिद्ध तीर्थस्थल मधुबन मे साफ-सफाई का जिम्मा ले रखा श्री शिखरजी स्वच्छता समिति के संरक्षक सुमन कुमार सिन्हा ने दुर्गा पूजा पर साफ-सफाई पर ध्यान रखने की अपिल करते हुए ग्रामीणों से निवेदन कर कहा है की  सभी को मालूम है कि हमें *साफ़ सफाई* का पूरा ख़्याल रखना है। इस बार माँ की पूजा में हमलोगों ने *सफ़ाई_वर्ष* भी घोषित कर रखा है। माँ के प्रति हमारी *सच्ची श्रद्धा* भी यह कहती है कि हम कम से कम अपने आसपास को साफ़ सुथरा रखें।

लेकिन सच यह है कि हम इस पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। *हम अभी भी अपने घर और दुकान के सामने तो अगल बगल में कूड़ा जमाकर रहे हैं।* हमें इतना भी डर नहीं लगता कि माँ की अर्चना करने के लिए मंदिर जाने वाले *भाई बहन को दिक्कत हो रही है।समिति सभी से कर जोर कर विनती करती है कि कृपया हम सभी इस पर विशेष ध्यान दें। अपने आसपास में कोई कूड़ा, कचरा नहीं रहने दें। नाली का पानी सड़क पर न बहे इसका इंतजाम करें। कुछ भाई *सड़क पर हीं कहीं बालू तो कहीं ईट तो कहीं स्टोन चिप्स छोड दिया है।उसे सभी लोग अबिलम्ब कचरा को उठाऐ एवम साफ-सफाई करे। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.