दसवें तीर्थंकर भगवान शीतलनाथ जी का मोक्ष कल्याणक महोत्सव मनाया गया।
SHIKHAR DARPANWednesday, October 13, 2021
0
मधुबन,शिखर दर्पण संवाददाता।
बीस तीर्थकरों की निर्वाणस्थल पारसनाथ मे बुधवार को दसवें तीर्थंकर भगवान शीतलनाथ जी का मोक्ष कल्याणक महोत्सव बडे ही हर्षोल्लास एवम पूरे धूमधाम के साथ मनाया गया।पारसनाथ पर्वत मे बना विद्दुतवर कूट का साफ-सफाई कर टोंक मे विराजमान प्रभुजी की चरणपादुका का जल व पंचामृत से अभिषेक कर पूजा व विधान किया गया।ततपश्चात टोंक का परिदक्षणा देकर विधि विधान कर वंदन कर निर्वाण लाड्डू लढाया गया।
कार्यक्रम मे उपस्थित सहप्रबंधक देवेन्द्र कुमार जैन ने बताया की आज के ही दिन संध्या के समय पूर्वाषाढ़ नक्षत्र में 1000 मुनिराजों के साथ मोक्ष पद को प्राप्त किया था | इस कूट से 18 कोड़ा कोड़ी 42 करोड़ 32 लाख 42 हजार 905 मुनि सिद्ध को प्राप्त किया था।मौके पर मुख्य रूप से प्रदीप कुमार जैन,अभिनव सेठी,देवेन्द्र जैन,विष्णु कुमार, पवन कुमार शर्मा,राधेश पाठक,मनोज कुमार महतो,अशोक जैन,आदि लोग सामिल थे।