बाघमारा,धनबाद और बानादाग (हजारीबाग) में मजदूरों और किसानों पर हुए बर्बर लाठीचार्ज के खिलाफ आज गिरिडीह विधानसभा के खुटवाढाब में माले नेता सलमान, सोनल और माले नेता उज्ज्वल साव के अगुवाई में प्रतिवाद कार्यक्रम आयोजित कर कंपनी तथा सरकार की दमनकारी नीतियों का विरोध किया गया साथ ही साथ गिरफ्तार हुए आंदोलनकारियों को रिहा करने की मांग की गई,वरना आंदोलन तेज की जाएगी।
नेताओं ने कहा कि पहले रघुवर सरकार से जनता परेशान थी अब जे एम एम से परेशान है।बाघमारा में बीसीसीएल ब्लॉक 2 के अन्तर्गत कार्यरत आउटसोर्सिंग कंपनी के द्वारा छटनी किए गए सभी मजदूरों को काम पर रखने तथा उन्हें हाई पावर कमेटी की अनुशंसा के अनुसार मजदूरी भुगतान करने सहित बनादाग में आंदोलनरत किसानों व ग्रामीणों को उचित मुआवजा देने की भी मांग की गई।मुख्य रूप से सोनल अंसारी, सरफराज अंसारी , गब्बर अंसारी, अरमान अंसारी, आसिफ़ अली आदि उपस्थित थे।