बाजार सेवा समिति के सदस्यों के द्बारा जयप्रकाश नारायणजी पूण्य तिथि मनाई।
SHIKHAR DARPANFriday, October 08, 2021
0
मधुबन,शिखर दर्पण संवाददाता।
मधुबन गेस्ट हाउस के प्रागंण मे शुक्रवार को बाजार सेवा समिति के सदस्यों के द्बारा जयप्रकाश नारायण जी का 41 वां पूण्य तिथि पूरे श्रद्बा व सम्मान के साथ मनाया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष रीतेष कुमार मंदिलवार ने किया।कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर सम्मान किया।एवम श्रद्धांजलि दिया गया।एवम दो मीनट का मौनव्रत धारण कर उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया गया।एवम जयजयकार का नारे भी लगाया गया।ततपश्चात सभा को सम्बोधित करते हुए समिति के अध्यक्ष श्री मंदिलवार ने बताया की जहां एक ओर स्वाधीनता संग्राम में योगदान दिया,
वहां 1947 के बाद भूदान आंदोलन और खूंखार डकैतों के आत्मसमर्पण में भी प्रमुख भूमिका निभाऐ थे।वे सन 1970 के दशक में तानाशाही के विरुद्ध हुए आंदोलन का उन्होंने नेतृत्व किया। इन विशिष्ट कार्यों के लिए शासन ने 1998 में उन्हें मरणोपरांत ‘भारत रत्न’ से सम्मानित किया गया था।जयप्रकाश नारायण जी का निधन 08 अक्टूबर 1979 को हुवा था।उनके शोक दिवस पर मुख्य रूप से सुमन कुमार सिन्हा, अभिषेक सहाय,अम्बिका राय,कैलाश प्रसाद अग्रवाल, मनोज कुमार जैन,नागेन्द्र सिंह,संतोष जैन,रंजीत सिंह, दीलिप सिंह, सतेन्द्र सिंह,बिनोद जैन,अतुल जैन,तेज नारायण मेहता,भरत साहू,दीपक मंडल, सुरेन्द्र महतो,दीलिप तुरी,विधाभुषण मिश्रा,अमित सिन्हा, उज्जवल रत्न,संजय तिवारी,झरीवाल महतो,आदि लोगों ने शोक जताया है।