उपायुक्त की अध्यक्षता में कई योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक संपन्न।
SHIKHAR DARPANSaturday, October 09, 2021
0
गिरिडीह,शिखर दर्पण संवाददाता।
समाहरणालय सभागार कक्ष में उपायुक्त की अध्यक्षता में अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग के लिए कल्याण विभाग के अंतर्गत विभिन्न योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। जिसमें छात्रवृत्ति, कल्याण विभाग अंतर्गत संचालित पशुधन योजना, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, JSLPS अंतर्गत संचालित वन धन विकास केंद्र आदि की समीक्षा की गई तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व उचित की दिशा-निर्देश दिया गया।बैठक के दौरान जिला कल्याण पदाधिकारी ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2021-22 में वर्ग 01 से 10 में अध्ययनरत विद्यार्थियों को प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना अंतर्गत इस जिले में सभी योग्य छात्रों को राशि भुगतान करने का लक्ष्य रखा गया है।
उपायुक्त द्वारा इस संबंध में सभी संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा गया कि इस महीने के अंत तक सभी बच्चों का डेटा अपलोड करें तथा सभी बच्चों को छात्रवृत्ति का लाभ देना सुनिश्चित किया जाए। साथ ही जिन छात्रों का बैंक खाता अभी तक नहीं खुल पाया है, उसे प्राथमिकता देते हुए खाता खुलवाने के कार्य में तेजी लाएं।साथ ही वित्तीय वर्ष में अध्ययनरत,अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, पिछड़ी जाति एवं अल्पसंख्यक छात्र-छात्राओं को विभाग स्तर से साइकिल क्रय कर उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया है। विद्यालय स्तर पर नोडल पदाधिकारी का नाम एवं प्रधानाध्यापक का मोबाईन नं अंकित करते हुए सूची वापस किया गया है। समीक्षा बैठक के दौरान उपायुक्त ने जिले में चल रहे मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के कार्यों की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को कार्य में तेजी व योजना का प्रचार-प्रसार करने का निदेश दिया।
साथ ही कल्याण विभाग अंतर्गत संचालित बकरा पालन/सुकर पालन/कुक्कुट पालन एवं बत्तख पालन आदि की समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश।उपायुक्त ने कहा कि योजनाओं का उचित क्रियान्वयन सुनिश्चित कराएं तथा लाभुकों को लाभान्वित करना सुनिश्चित करें। बैठक के दौरान उपायुक्त ने वन धन विकास केंद्रों द्वारा किए जा रहे कार्यों के संबंध में चर्चा की गई। इस दौरान डीपीएम, JSLPS ने कहा कि 300 स्वयं सहायता समूह की महिलाओं का ग्रुप बनाना है। जिसमें 15 से 20 ग्रुप बनाया जाना है। जिले में इसका उचित क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जा रहा है। सभी प्रखंडों में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को जोड़ा जा रहा है। बैठक में मुख्य रूप से उप विकास आयुक्त, जिला वन प्रमंडल पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, कार्यपालक अभियंता, जिला परिषद, कार्यपालक अभियंता, एनआरईपी, सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, सभी प्रखंड कल्याण पदाधिकारी व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।