गिरिडीह जिला के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के झरियागादी में गौ तस्करों को ग्रामीणों ने पकड़ा जिसके बाद तस्करों ग्रामीणों के भीच झड़प हो गई।जिसके बाद तस्कर बचकर भाग रहे थे,तभी चार गौ तस्करों को ग्रामीणों ने पकड़ लिया। जिसमे दो गौ तस्कर भगने में सफल रहे। इसक बाद ग्रामीणों ने बचे दो तस्करों को जमकर पिटाई लगाई।
ओर स्थानीय जनप्रतिनिधि ने इडकी जानकारी मुहफ़्सील थाना को दी। सूचना मिलने पर जब पुलिस गांव पहुंची तो ग्रामीणों ने दोनों को पुलिस को सौंप दिए। पुलिस दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर थाने ले आई है।जिसके बाद दोनो आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है वहीं दो फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस जुट गई है।पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है जांच के पता लगेगा कि मामला क्या है।वही जानकारी के अनुसार यही चारों आरोपी इलाके में गायो की चोरी कर शहर के कसाई मुहल्ला में बेचते थे।