माले का प्रयास रंग लाया,भूमिहीनों को मिल रही है राहत- राजेश सिन्हा।
SHIKHAR DARPANSaturday, October 09, 2021
0
गिरीडीह,शिखर दर्पण संवाददाता।
ज्ञात हो कि पिछले 4 दिनों से मोहनपुर कार्मेल स्कूल के आगे मेन रोड के किनारे लगभग 3 एकड़ जमीन को घेरा जा रहा था,लेकिन उसी जमीन पर 12-15 भूमिहीन है वह 30-40 साल से या लगभग 2 दशक से रह रहे थे झोपड़ी बना कर,शेड बनाकर रह रहे है,दैनिक मजदूरी कर के खाते है,विधवा है,सूप टोकरी बनाकर बेचने वाले है,ऐसे तमाम लोगो के लिए माले के विधानसभा प्रभारी राजेश सिन्हा, राज्य कमिटी सदस्य राजेश यादव,माले के जिला परिषद मनुवर हसन, माले नेता उज्जवल साव,माले नेत्री प्रीति भास्कर,माले नेता निशान्त भास्कर आदि गरीबो के पक्ष में खड़े थे।
इस अभियान में गरीबो के साथ मो चाँद और मो अरमान खान आदि भूमिहीनों के पक्ष में खड़े थे,सभी एक मत से गरीबो को भूमिहीनों को राहत मिले न्याय मिल जाय,अपने अपने तरीके से लगे हुए थे,इसी बीच जमीन पर काम करने वाले के साथ बात चीत हुई उन्होंने मांग को माना है कहा है कि घेराबंदी उनके आवास के तरफ नहीं होगा और जहाँ हुआ है गेट खोल दिया जाएगा,मानवता के आधार पर इनलोगों को जब तक व्यवस्था नहीं किया जाएगा यहीं रहेंगे,न्यायलय में इस बात को न ले जाकर भूमिहीनों को राहत दी जाएगी,चुकि आंदोलनकारी के सामने सारे कागजात को भी रखा गया है।वैसे आज सुबह भूमिहीनों के पास बैठकर माले की टीम और स्थानीय समाजिक कार्यकर्ता ने भूमिहीनों को सारी बात बता दी है।