23 वां विकास कप क्रिकेट प्रतियोगिता का शानदार आगाज रविवार से हिरोडीह गांधी मैदान में हो गया. टूर्नामेंट के शुभारम्भ कार्यक्रम में बतौर अतिथि जमुआ विधायक केदार हाजरा, हिरोडीह थाना प्रभारी राधेश्याम पांडेय उपस्थित हुए. मौके पर फीता काट कर टूर्नामेंट की शुरुआत की गई. वहीं टूर्नामेंट में पहला मुकाबला नगर पंचायत राजधनवार और जमखोखरो पंचायत गोरटोली के बीच खेला गया।
जिसमें राजधनवार की टीम बल्लेबाजी करते हुए 104 रन पर आल आउट हो गई. वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी गोरटोली टीम ने महज 4 विकेट खो कर लक्ष्य को हासिल कर लिया. टूर्नामेंट में मेन ऑफ द मैच मनीष कुमार बने।टूर्नामेंट के सफल आयोजन में विकास युवा क्लब के राधेश्याम पांडेय, पवन कुमार साहू, कैलाश साहू, जयदेव साहू,दिनेश राणा,प्रवीण साहू,तरुण साहू,गौतम सागर,दिलीप साहू,कामदेव यादव,सचिव पवन यादव,कपिल बरनवाल,सुमंत कुमार,जय कुमार समेत अन्य लगे हुए हैं।