दहेज हत्या के आरोप में पिता पुत्र गिरफ्तार, भेजा गया जेल।
SHIKHAR DARPANSunday, October 10, 2021
0
खोरीमहुआ,शिखर दर्पण संवाददाता।
घोरथम्बा ओपी पुलिस ने दहेज हत्या के मामले में आरोपी पिता पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है। रविवार को दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया। इस बाबत ओपी प्रभारी रोशन कुमार ने बताया कि मृतिका मुन्नी देवी के पिता रामचंद्र राय के आवेदन पर घोड़थम्बा ओपी में कांड संख्या 237/21 दर्ज किया गया।
वहीं इस मामले में आरोपी नितेश चौधरी और किशोरी चौधरी को गिरफ्तार कर न्यायायिक अभिरक्षा में भेज दिया हैं।बताया गया कि मुन्नी देवी की शादी वर्ष 2016 में हुई थी। वहीं शुक्रवार को उसकी मौत हो गई। आरोप है कि जहर देकर उसे मारा गया है।