सरिया थाना क्षेत्र के सरिया-गिरिडीह पथ पर बागोडीह के समीप रविवार को स्पंज लदा एक ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया । हालांकि इस घटना में किसी को जानमाल की कोई हानि नहीं हुई है । इस बाबत प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रक संख्या जेएच 11 जे 0337 स्पंज लेकर बोकारो थर्मल से गिरिडीह जा रहा था ,
तभी बागोडीह के समीप अचानक अनियंत्रित होकर खेत में जा धंसा । हालांकि इस दौरान कोई जान माल की क्षति नहीं हुई । इसके बाद क्रेन मंगाकर काफी मशक्कत कर ट्रक को निकालने का प्रयास किया जा रहा था ,पर समाचार लिखे जाने तक ट्रक नहीं निकाला जा सका ।