सरिया प्रखंड में धडल्ले से चल रहे अवैध नर्सिंग होम, बडे पैमाने पर हो रहे भ्रूण जाँच व गर्भपात ।
SHIKHAR DARPANSunday, October 10, 2021
0
*चिकित्सा पदाधिकारी ने कहा कोई शिकायत करे तब होगी कार्रवाई।
सरिया,शिखर दर्पण संवाददाता।
सरिया प्रखंड के विभिन्न इलाके में बिना मानक के कई नर्सिग होम संचालित है। जहां मरीजों को इलाज के नाम पर आर्थिक, मानसिक शोषण किया जा रहा है। विभागीय अधिकारियों का ध्यानाकर्षण कराने के बाद भी स्थिति में किसी प्रकार का बदलाव नहीं हो पाया है। जिस कारण स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है। इन नर्सिंग होम के बोर्ड पर बड़े-बड़े डिग्रीधारी डॉक्टर का नाम अंकित रहता है। लेकिन उक्त नर्सिंग होम में कोई विशेषज्ञ चिकित्सक नहीं होते हैं। बिना विशेषज्ञ चिकित्स के ही हार्निया, हाइड्रोसील, बच्चेदानी का ऑपरेशन के साथ महिलाओं की डिलेवरी और यहाँ तक की भ्रुण जाँच व गर्भपात भी धडल्ले से किया जा रहा है । सरिया बागोडीह मोड व बागोडीह रोड में सरक्की के पास स्थित एक नर्सिंग होम व डीएवी स्कूल के आगे चल रहे एक नर्सिंग होम में धडल्ले से गर्भपात का धंधा फलफूल रहा है ।
जिसे कुछ स्थानीय और शायद प्रशासन व विभाग का भी वरदहस्त प्राप्त है,क्योंकि इनका धंधा बदस्तूर जारी है,और इसपर कोई रोक प्रशासनिक स्तर पर भी नहीं हो रही है । इस परिस्थिति में कई मरीज असमय ही काल के गाल में समा जाते हैं । कुछ दिन पूर्व भी सरक्की स्थित एक क्लीनिक में प्रसव कराने के दौरान एक महिला की मौत हो गयी थी,उक्त महिला इसी क्षेत्र के किसी गाँव की बताई जाती है,पर मरने के बाद उसके घरवालों ने मानवता को ताक पर रखकर मोल तोल शुरु किया और अंततः डेढ लाख में सौदेबाजी भी हो गयी । सौदेबाजी की रकम लेकर मरीज के घरवाले अपने घर चले गये । इसके बाद ये खबर अखबारों में छपी और विभाग को इसकी खबर हुई ,विभाग जाँच के लिए भी आया पर तबतक जगह और क्लीनिक का नाम बदलकर उन्ही संचालकों द्वारा पुनः अवैध क्लीनिक चलाया जा रहा है,जिसे कुछ सफेदपोशों द्वारा वरदहस्त भी प्राप्त हुआ है।
प्रसव,भ्रूणहत्या, गर्भपात आदि कार्यों के लिए नर्सिंग होम के संचालक दलाल को रखे हुए है,उन्हें भी मरीज के आने पर मोटा कमीशन मिलता है। वे दलाल मरीजों को बहला फुसलाकर नर्सिंग होम तक लाते हैं। इस काम में क्षेत्र की कुछ सहिया दीदी भी कमीशन के चक्कर में मरीजों व उसके घरवालों को समझा बुझाकर इन नर्सिंग होमों या क्लिनिकों पर ले आते हैं ,जहाँ इनको भी मोटा कमीशन मिलता है । एक तरफ जहां सरकार बेटी बचाओ, बेटी पढाव पर जोर दे रही है । वहीं गर्भ में पल रहे भ्रूण की जाँच व बेटी होने पर धडल्ले से गर्भपात किया जा रहा है । बागोडीह मोड व काला रोड वर्तमान में ऑबर्शन हब बन गया है । जहाँ दूर दूर से लोग गर्भपात के लिए आते हैं । इस संबंध में प्रखण्ड चिकित्सा पदाधिकारी डा.विनय कुमार ने कहा कि इस प्रकार के मामले की जानकारी नहीं है ,लेकिन इस प्रकार का यदि अवैध धंधा चल रहा है,तो कोई शिकायत करे तो कार्रवाई किया जायेगा ।