श्वेताम्बर समाज के द्बारा पद आयंबिल ओली जी प्रारंभ ।
SHIKHAR DARPANTuesday, October 12, 2021
0
मधुबन,शिखर दर्पण संवाददाता।
जैनियों के विश्व प्रसिद्ध तीर्थस्थल मधुबन के श्वेताम्बर समाज के द्बारा पद आयंबिल ओली जी प्रारंभ किया गया।ओली जी 12 अक्टूबर मंगलवार को प्रारंभ किया गया।जो लगातार 20 अक्टूबर तक आयंबिल की तपस्या चलेगा।बताया गया की नवकार महामन्त्र का जाप अवश्य करें।
वही प्रतिक्रमण करें ,सामायिक करेने के लिए कहा गया।बताया गया की एकासन, नीवी, आयम्बिल, उपवास करने के लिए कहा गया। बताया गया की ओली जी पर हरी सब्जी का त्याग करें।वही रात्रि भोजन त्याग करे।जमीकंद त्याग करे। ब्रह्मचर्य का पालन करे।अधिक त्याग तपस्या एव धर्मराधना अवश्य करे।