रेलवे सुरक्षा बल ने 3 लाख 40 हजार मूल्य का 34 किलोग्राम गांजा पकडा।
SHIKHAR DARPANTuesday, October 12, 2021
0
*पुरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस के आरक्षित बोगी में पकडाया गांजा से भरा दो ट्रोली बैग।
सरिया,शिखर दर्पण संवाददाता।
सरिया स्थित हजारीबाग रोड रेलवे स्टेशन के रेलवे सुरक्षा बल को बडी सफलता मिली है । मंगलवार को रेलवे सुरक्षा बल द्वारा लगभग 3 लाख 40 हजार मूल्य के 34 किलो गांजा पकडा गया है । इस बाबत आरपीएफ के प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार ने पत्रकारों को बताया कि आरपीएफ के स्पेशल टास्क टीम के एस आई साकिर आलम, आरक्षी हंसराज, एसके संतोष,पीके पासवन व मो.सज्जाद आलम नेताजी सुभाषचन्द्र बोस जंक्शन गोमो से 02801अप पुरी नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस में सवार हुए । इस दौरान इनके द्वारा यात्रियों की सुरक्षा हेतु यात्री समानों की जाँच की जाने लगी । जाँच के क्रम में उक्त ट्रेन के बोगी संख्या एस-9 के सीट संख्या 43 पर दो बडा ट्रोली बैग रखा हुआ था ।
आसपास के यात्रियों से पूछताछ करने पर उन्होनें किसका समान है ये बताने में असमर्थ दिखे । संदेहास्पद समान देखने के बाद अपने वरीय अधिकारियों को सूचना दी ,जिसके बाद हजारीबाग रोड रेलवे स्टेशन पर ट्रेन को रोकवाकर रेलवे सुरक्षा बल द्वारा जब्त कर रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट लाया गया । जहाँ उसे खोलने पर उसमें 34 किलो गाँजा बरामद हुआ जिसकी कीमत लगभग 3 लाख 40 हजार है । हालांकि जानकारों के अनुसार उसकी कीमत लगभग 6 लाख बतायी जाती है । हालांकि इस दौरान किसी कि गिरफ्तारी नहीं हो सकी । ऐसी संभावना व्यक्त की जा रही है कि उडीसा के क्षेत्रों से इसे लाया जा रहा था और उसे बिहार,यूपी या दिल्ली क्षेत्र में ले जाया जा रहा था । फिलहाल आरपीएफ को एक बडी सफलता मिली है ।