Type Here to Get Search Results !

जहां जिले के वरिष्ठ नागरिकों का हेल्थ चेकअप किया गया। साथ ही उन्हें विधिक साक्षरता की जानकारी दी गई।

गिरिडीह,शिखर दर्पण संवाददाता।

भारत की 75 वीं वर्षगाठ पर *आजादी का अमृत महोत्सव* के तहत समाज कल्याण कार्यालय स्थित वृद्धाश्रम में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम में वरिष्ठ नागरिकों के लिए मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। जहां जिले के वरिष्ठ नागरिकों का हेल्थ चेकअप किया गया। मौके पर अपने संबोधन में सचिव, डालसा ने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव के तहत दो अक्टूबर से 14 नवंबर तक जिले में विभिन्न तरह के आयोजन/कार्यक्रम हो रहे है। सरकार द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर उसका लाभ उठाएं।  सचिव डालसा ने केंद्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न पेंशन योजनाओं की जानकारी दी। तथा उक्त योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की।

तो वह अपना निबंधन ई श्रम पोर्टल पर अवश्य कराएं, ताकि श्रमिकों के कल्याण के लिए संचालित विभिन्न योजनाओं से वह अच्छादित हो सकें। जिला प्रशासन एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के संयुक्त पहल पर आम जनों में जागरूकता लाने के लिए जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है। उक्त कार्यक्रम में सामाजिक सुरक्षा पेंशन, इंदिरा गांधी पेंशन, विधवा पेंशन, वृद्ध पेंशन आदि योजनाओं की जानकारी दी गई। तथा झारखंड राज्य लवलीहूड प्रमोशन सोसाइटी के तहत एसएचजी समूह गठन, क्रेडिट लिंकेज, फूलो-झानों आर्शिवाद योजना, मुख्यमंत्री छात्रवृति योजना, श्रम विभाग द्वारा ई श्रम पोर्टल, जिला स्तर पर उपलब्ध रिक्तियां को भरने के दिशा में की जा रही कार्रवाई, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग द्वारा सभी घरों को जल जीवन मिशन अंतर्गत नल जल योजना से जोड़ने का लक्ष्य, प्रधानमंत्री आवास योजना, बाबा भीम राव अंबेडकर आवास योजना आदि के संबंध में बताया गया। मोके पे उपस्थित जिला समाज कल्याण पदाधिकारी ने कहा की ग्रामीणों को राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के संबंध में विस्तार से जानकारी देने के लिए उक्त कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.