अवैध कोयला लदे छः बाइक समेत छः तस्करों गिरफ्तार,जिसमे दो हिरासत से हुए फरार।
SHIKHAR DARPANWednesday, October 13, 2021
0
डुमरी,शिखर दर्पण संवाददाता।
गिरिडीह जिला डुमरी थाना क्षेत्र के पीपराडीह गांव में अवैध कोयला लदे छः बाइक के अलावे छः तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया था।जानकारी के मुताबिक उसमें से 2 तस्कर पुलिस की हिरासत से चकमा देकर फरार हो गये हैं। डुमरी थाना से फरार हुए तस्करों की तलाश पुलिस कर रही है।
जानकारी के मुताबिक डुमरी थाना प्रभारी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि अवैध कोयला का कारोबार बाइक में लाद के किया जा रहा है।तभी सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इन्हें गिरफ्तार किया।जिन छः लोगो को गिरफ्तार किया गया उनमे धनीलाल हांसदा,महादेव मरांडी,महाबीर बेसरा,राजेन्द्र मरांडी,लालदेव बेसरा,महादेव हेम्ब्रम सामिल थे।जिसमे दो लोग राजेंद्र मरांडी और लालदेव बेसरा फरार हो गये हैं।जिसकी तलाश पुलिस कर रही है।