बगोदर थाना क्षेत्र के अटका जीटी रॉड से एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद किया गया है।आशंका जताई जा रही हैं कि दुर्घटना में व्यक्ति की मृत्यु हुई होगी।जानकारी के मुताबिक मंगलवार के अहले सुबह शव बरामद किया गया है।
जानकारी के बाद बगोदर पुलिस अपने दाल बल के साथ घटना स्थल पर पहुँची ओर शव को कब्जे में ले लिया है।इस बाबत बगोदर थाना प्रभारी श्रव सिंह ने बताया की अहले सुबह जानकारी मिली कि अटक जीटी रोड में एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ।फिलाल मामले की जांच पुलिस कर रही है ।हलाकि शव का पहचान नही हो पाया है।