गावां प्रखंड में सोना सोब्रम धोती साड़ी योजना का किया गया शुभारंभ।
SHIKHAR DARPANTuesday, October 12, 2021
0
गावां,शिखर दर्पण संवाददाता।
प्रत्येक राशन कार्डधारियों के लिए झारखंड सरकार द्वारा शुरू किए गए सोना सोब्रम धोती साड़ी योजना का शुभारंभ मंगलवार को गावां प्रखंड में किया गया। इसकी शुरुआत प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी प्रदीप राम व डीलर संघ के प्रखंड अध्यक्ष धीरज सिंह द्वारा पियरकोली गांव में बिरोहर कार्डधारियों को साड़ी धोती देकर किया गया। मौके पर उपस्थित एमओ प्रदीप राम ने कहा कि सरकार की इस महत्वकांशी योजना का उद्देश्य प्रत्येक कार्ड धारियों को धोती साड़ी या लूंगी साड़ी देना है।
इसके लिए मात्र 20 रुपए का शुल्क उन्हें डिलरों को देना होगा। साथ ही उन्होंने बताया कि गावां प्रखंड के लगभग डिलरो को धोती, साड़ी व लूंगी आवंटन कर दिया गया है। साथ ही बचे हुए डीलरों के पास भी जल्द ही उपलब्ध होगा। उन्होंने प्रत्येक कार्डधारियों से अपील करते हुए कहा कि झारखंड सरकार द्वारा चलाए जा रहे इस योजना का सभी कार्डधारी लाभ उठाएं। साथ ही अगर किसी प्रकार की गड़बड़ी हो तो इसकी शिकायत उन्हें तुरंत करें।