गादी श्रीरामपुर में माले ने चलाया दुर्गा पूजा में सफाई अभियान।
SHIKHAR DARPANTuesday, October 12, 2021
0
गिरीडीह,शिखर दर्पण संवाददाता।
मंगलवार को दुर्गा पूजा के शुभ अवसर पर गादी श्रीरामपुर में, महासप्तमी को मंडप प्रांगण के इर्द गिर्द भाकपा माले गादी श्री राम पुर की टीम की ओर से सफाई अभियान चलाया गया। मंडप प्रांगण से लेकर कॉपरेटिव बैंक तक सफाई किया,इस अवसर पर सफाई अभियान में माले गादी श्रीरामपुर यूनिट के सनातन साहू , सोनू रवानी, मुन्ना साव, नारायण सिंह, राजू सिंह, के साथ.कई ग्रामीणों ने सक्रिय रूप से भाग लिया।माले नेताओं ने कहा कि कई दिनों से गंदा था श्रीरामपुर मंडप के आसपास लेकिन जनप्रतिनिधियों को इसपर नजऱ नहीं जाती थी,
माले ने खुद पहल ले लिया और पूरे रास्ते का कचडा उठाकर हटा दिया,माले के गिरिडीह विधानसभा प्रभारी राजेश सिन्हा ने कहा कि शास्त्रीनगर मेरे मुहल्ले में भी श्रीराम पुर के जैसा ही आपस मे मिलजुलकर कर लेते है सफाई,यही परंपरा सालो भर हो तो कचडे से निजाद होगा गिरिडीह, ज्ञात हो गादी श्रीरामपुर की टीम बहुत एक्टिभ है,यहाँ के टीम में अद्द्भूत एकता है वहाँ के आसपास के प्रतिनिधि भी मटीयाने में बड़े फेमस है,अभी तो पूजा की जल्दबादी थी वरना इसपर भी जोर से लग माले लगकर कुछ खास करता। दुर्गापूजा में थोड़ा चार चक्का से दूर रहे प्रयास करें सार्वजनिक जगहों से दूर खड़ा हो आपका चार चक्का।