गिरिडीह जिला के बगोदर में दुर्गा पूजा को लेकर ट्रैफिक सुरक्षा व्यवस्था में बगोदर पुलिस प्रशासन ने की है व्यापक तैयारी। बगोदर बाजार या सरिया आने- जाने वाल छोटी- बड़ी वाहनों को जीटी रोड बायपास भाया माहुरी मोड होकर डाइबद कर दिया गया है आवागमन। श्रद्धालुओं की सुविधा और सड़क दुर्घटना को नियंत्रित करने के लिए प्रशासन ने उठाया कदम उठाया है।ताकि भक्तो को दुर्गा दर्शन करने में दिक्कत नही हो सके।साथ ही प्रशासन ने बताया कि किसी भी तरह के समस्या से निपटने के लोई पुलिस तैयार है।