स्वच्छ भारत कार्यक्रम के तहत चलाई गई स्वच्छता अभियान।
SHIKHAR DARPANMonday, October 11, 2021
0
सरिया,शिखर दर्पण संवाददाता।
आजादी का अमृत महोत्सव के तहत युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार 31 अक्टूबर तक चलाए जा रहे स्वच्छ भारत कार्यक्रम के तहत सोमवार को नेहरू युवा केंद्र गिरिडीह व जेएसएलपीएस द्वारा संयुक्त रूप से सरिया प्रखंड के कोयरीडीह स्थित स्वास्थ्य उपकेंद्र परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया गया । इस दौरान पुरनीडीह मुखिया श्यामसुन्दर प्रसाद ने स्वच्छता के महत्वों को बताया, इन्होंने कहा कि प्लास्टिक का कचरा भारत ही नहीं बल्कि विश्व के लिए चिंता का विषय है । प्लास्टिक का उपयोग होने के पश्चात इसका निपटान भी अत्यंत आवश्यक है.इस दौरान आसपास के ग्रामीणों से अपील भी की गई कि वे लोग इस विषय को गंभीरता से लें व प्लास्टिक का उपयोग व्यर्थ में न करें ।
इस दौरान उप स्वास्थ्य केन्द्र कोयरीडीह के आसपास के सभी प्रकार के कचरों की सफाई की गई व उसमें से प्लास्टिक के कचरों को निपटान के लिए जमा कर लिया गया.इस दौरान केंद्र की स्वयंसेविका चंचला वर्मा ने बताई की स्वच्छ भारत कार्यक्रम के अंतर्गत पूरे देश में प्लास्टिक कचरों को इकठ्ठा करके निपटान किया जा रहा है जिसमें अभी तक मेरे द्वारा तकरीबन 150 किलो प्लास्टिक का कचरा जमा करके निपटारा किया जा चुका है।मौके पर बुधनी देवी,कांग्रेस नेता राहुल वर्मा, श्यामसुंदर प्रसाद, प्रखंड समन्यवक अमित वर्मा , दिनेश यादव, बालेश्वर मरांडी,रीतलाल प्रसाद वर्मा,प्रो.रीतलाल प्रसाद,मीना देवी,मोहनलाल राजीव,सुनीता कुमारी,पूजा कुमारी,सीमा देवी,वार्ड पार्षद खूबलाल वर्मा,विकास कुमार,काजल देवी,कौलेश्वर ,मनोज कुमार समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे।