Type Here to Get Search Results !

जन्म व तप कल्याणक महोत्सव आयोजित ।

मधुबन,शिखर दर्पण संवाददाता। 

जैनियों के विश्व प्रसिद्ध तीर्थ स्थल मधुबन स्थित पारसनाथ पर्वत पर जैन धर्म के तीर्थकर भगवान अनंतनाथ स्वामी का जन्म व तप कल्याणक महोत्सव मनाया गया । यह कार्यक्रम पूरे विधि विधान के अनुसार तथा सरकार द्बारा प्राप्त कोविड-19 के नियमानुसार टोंक मे संस्था द्बारा प्रतिनियुक्त पंडीत व पुजारियों के द्बारा मनाया गया।रविवार के प्रातःकाल पारसनाथ पर्वत मे तीर्थंकर अनंतनाथ स्वामी के मोक्षस्थल भूमि मे बना टोंक का साफ-सफाई कर टोंक मे विराजमान प्रभु के चरणपादुका का जल व पंचामृत से अभिषेक कर पूरे विधिवत पूजन किया गया।एवम परिदक्षणा देकर आरती भी उतारी गई।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.