Type Here to Get Search Results !

तीन बच्चे की पिता रचाने गई थी दूसरी शादी, पुलिस देख दूल्हा मंडप से हुआ फरार 3 बाराती को किया गिरफ्तार।

बेंगाबाद,शिखर दर्पण संवाददाता।

बीती रात को तीन बच्चे की पिता ने दूसरी शादी रचाने मंडप में पहुंचा  मौलाना रस्म रिवाज के  अनुसार निकाह पढ़ाने की तैयारी कर ही रहे थे कि इसी बीच  बेंगाबाद ए एस आई सुनील सिंह  सदल बल के साथ शादी घर पहुंचा! पुलिस की भनक लगते ही दूल्हा मंडप छोड़ फरार हो गया !वही बराती में पहुंचे सभी बराती भी भागने लगे हालांकि मौके पर दूल्हा के भाई भतीजा चाचा को पुलिस ने खदेड़ कर पकड़ लिया और बेंगाबाद थाना ले आया है !घटना बेंगाबाद थाना क्षेत्र के चपुआडीह पंचायत के नावाडीह गांव की है! बताया जाता है कि नावाडीह निवासी खुर्शीद शेख दूसरी शादी रचाने को लेकर देवघर जिला के मधुपुर थाना के पिपरा गांव में बीते 5 मई 2021 को  30 आदमियों के साथ बराती लेकर पहुंचा था !इसकी भनक उनकी पत्नी नरगिस परवीन को लग गई पीड़िता ने आरक्षी अधीक्षक गिरिडीह को सूचना दी आरक्षी अधीक्षक के अनुसार बेंगाबाद थाना प्रभारी कमलेश पासवान एएसआई सुनील सिंह के नेतृत्व में बनी टीम ने मधुपुर के पिपरा गांव में पहुंचकर दूल्हा रचा रहे शादी के घर में पहुंचकर दूल्हा को गिरफ्तार कर लाना था लेकिन पुलिस की भनक लगते ही दूल्हा फरार हो गया वहीं उनके साथ पहुंचे बराती भाई भतीजे गिरफ्तार होकर बेंगाबाद थाना पुलिस ले आया है ! पुलिस की बातों से जब दुल्हन  के पिता को मालूम हुआ तो सन्न रह गए हालांकि उन्हें भी पश्चाताप होने लगा और दूसरी शादी होने से रुक गया वहीं शादी का माहौल  फिका पड़ गया !पुलिस के साथ  मौजूद नरगिस परवीन भी थी इस संबंध में नरगिस परवीन ने बताई है कि मेरे साथ मारपीट और हे दृष्टि से प्रताड़ित मेरा पति  खुर्शीद शेख करते रहता है दूसरी शादी करने की धमकी भी देता था लेकिन वह भी करतूत  उसने आज कर डाला ! समय पर पुलिस नहीं पहुंचती तो मेरे अलावा एक नई नवेली दुल्हन की भी जिंदगी खराब हो जाती ऐसे पति को  पुलिस उसे शीघ्र गिरफ्तार कर  जेल भेजें और मुझे  अपना  हक अधिकार दिलावे !हालाकी बेंगाबाद पुलिस ने प्रशासन की मदद से पीड़ित  नरगिस परवीन को ससुराल नावाडीह में रखवाने की आश्वासन दी ! इधर इस मामले में बेंगाबाद पुलिस हिरासत में लिए गए बारातियों से पूछताछ करने के बाद छोड़ दिया है 

*क्या है मामला:-
बताया जाता है कि नावाडीह निवासी स्व. उमरअली शेख के पुत्र खुर्शीद शेख की शादी जमुआ थाना क्षेत्र के काजीमगहा गांव में मो. मंजर के पुत्री नरगिस परवीन से 2006 में हुई थी अपनी सामर्थ्य के अनुसार दान दहेज भी दिया था दोनों दांपत्य खुशहाल जीवन बिता रहे थे इस बीच नरगिस परवीन  दो पुत्री और एक पुत्र को जन्म दिया लेकिन 2 वर्ष पूर्व से ही इन दोनों के बीच में खटास पैदा हो गई और एक दूसरे से दूर होने लगे हालांकि नरगिस परवीन ने अपने पति को काफी समझाने का कोशिश किया! पीड़िता बताती है कि  दूसरे महिला से नाजायज संबंध रहने के कारण पत्नी को छोड़ दिया इधर   पीड़िता मायके में रह कर अपने पति के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज की लेकिन उसकी भी परवाह नहीं किया! आज खाने के लिए मोहताज हो गई है अपने हक और अधिकार को लेकर उसने न्यायालय का दरवाजा भी खटखटाया है! थाना प्रभारी कमलेश पासवान ने कहा है कि मामले की जांच की जा रही है जांच उपरांत अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.