तेलो जल मीनार से ग्रामीणों को गंदा पानी मिलने से हो रही है समस्याएं बीमारी को दे रहा है आमंत्रण।
SHIKHAR DARPANSunday, June 06, 2021
0
चंद्रपुरा,शिखर दर्पण संवाददाता।
चंद्रपुरा प्रखंड के तेलो स्थित जल मीनार से रविवार को गंदा पानी सप्लाई होने से ग्रामीणों की पीने की पानी को लेकर समस्याएं उत्पन्न हो गई है। साथ ही बीमारी को भी दे रहा है आमंत्रण। तेलो तीन पंचायतो में बटा हुआ है यहां की आबादी लगभग 25 हजार हैं ओर एक मात्र जल मीनार से यहां की लोगों को पानी सप्लाई की जा रही है। इसमे से बहुत से गांवो में पानी की सप्लाई नही हो रही है। इस समस्या को लेकर झारखंड नव निर्माण मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष गणेश वर्णवाल ने रोष व्यक्त करते हुए कहा कि इन दिनों जमुनिया नदी में लगे इंटकवेल से पानी को बिना फिल्टर किए सीधे बरसात के गंदा जलापूर्ति किया जा रहा है जिससे ग्रामीणों में पेयजल की संकट उत्पन्न हो गई है इस भीषण गर्मी में लोगों को पेयजल के लिए इधर-उधर खाली बर्तन लेकर भटकना पड़ रहा है। साथ ही उन्होंने कहा कि इस जल मीनार से महीने में 10 से 12 दिन है पानी की सप्लाई की जाती है यदि इन समस्याओं को 2 दिन के अंदर विभाग के अधिकारी सुधार नहीं करते है तो जल मीनार में ताला जड़ने का कार्य किया जाएगा जिसकी सारी जवाबदेही पेयजल स्वच्छता विभाग एवं ग्रामीण पेयजल जलापूर्ति समिति की होगी। इधर झारखंड मुक्ति मोर्चा के वरीय नेता योगेंद्र प्रसाद ने कहा कि ग्रामीण कोरोना महामारी जैसी संकमण बीमारी से त्रस्त है। वही दूसरी ओर पेयजल स्वच्छता विभाग की लापरवाही के कारण जल मीनार से गंदा पानी आपूर्ति किया जा रहा इससे दूसरी महामारी फैलने की प्रबल संभावना है। विभाग द्वारा ग्रामीणों को अभिलंब शुद्ध जल मुहैया नही कराया गया तो बाध्य होकर लाभुक, ग्रामीण के साथ मिलकर तालाबंदी करने का कार्य करेंगे। वही तेनुघाट प्रामंडल के पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के एसडीओ शास्त्री साह ने दूरभाष पर बताया कि स्थानीय समिति को आदेश दिया गया है कि जल्द ही फिटकिरी, ब्लीचिंग पाउडर डालकर ग्रामीणों को शुद्ध जल सप्लाई करें इसके लिए तीन-चार दिनों का समय लग सकती है। मौके पर सोनू वर्णवाल, शाहजाद खान, पप्पू वर्णवाल, गुड़ु यादव आदि थे।