Type Here to Get Search Results !

सांसद पीरटांड़ के कई कार्यक्रमो में भाग लिया ।

मधुबन,शिखर दर्पण संवाददाता ।

गिरिडीह के सांसद चन्द्र प्रकाश चौधरी ने सोमवार को पीरटांड प्रखंड मुख्यालय प्रखंड सह अंचल कार्यालय मे प्रखंड विकास पदाधिकारी दिनेश कुमार के साथ कोविड 19  को लेकर विस्तार पूर्वक चर्चा की । वहीं प्रधानमंत्री आवास योजना पूरा करने वाले लाभुकों को प्रश्स्ति पत्र भी दिया ।ततपश्चात सांसद चौधरी मधुवन पैक्स मे बीस किसानों के बीच सरकार के द्बारा पचास प्रतिशत अनुदान मे एक क्विंटल धान बीज का वितरण किया ।पैक्स के अध्यक्ष राम नरेश सिंह ने बताया की किसानों को चालिस किलो हाईब्रीड धान व साठ किलो सामान्य धान बीज का वितरण किया गया है।वहीं पैक्स के प्रभारी प्रबंधक मोहन कर्मकार ने प्रखंड के बीडीओ दिनेश कुमार व सांसद चौधरी से पैक्स के बगल मे खाली पडा सरकारी भवन को पैक्स का गौदाम के उपयोग मे देने का निवेदन किया जिसपर बिडीयो ने विचार करने का अश्ववासन दिया है। मौके पर सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी ने किसानों को सम्वोधित करते हुए कहा की खेती पर ध्यान दे।बीज काफी उन्नतम किस्म का है।ईस बीज से खेती अच्छा होगा।कार्यक्रम मे मुख्य रूप से कैलाश प्रसाद अग्रवाल, उमेश रजक,विरेन्द्र महतो,परमेश्वर महतो,बी०टी० एम अमित कुमार साह,ए०टी०एम निखिल कुमार,जन सेवक नवल किशोर प्रसाद,बी०पी०एम० सरीता कुमारी, पंचायत प्रवेक्षक ईन्दजीत महतो,आजसू पार्टी के जिला अध्यक्ष गुड्डू यादव,मेराज आलम,राकेश कुमार गुप्ता, दीगम्बर महतो,तीलकचंद महतो,पप्पु महतो,धीरज कुमार,केशव पाठक,योगेंद्र तिवारी, अम्बूज मोदक,दसरथ साव,गोविंद मल्लाह,उपेंद्र पंडीत, सहित कई लोग शामिल थे ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.