पीरटांड़ में मंगलवार एवं बुधवार को बिजली बाधित रहेगी ।
SHIKHAR DARPANMonday, June 07, 2021
0
मधुबन,शिखर दर्पण संवाददाता ।
पीरटांड़ में मंगलवार एवं बुधवार को बिजली बाधित रहेगी । पीरटांड़ प्रखंड में मंगलवार एवं बुधवार को बिजली बाधित रहेगी यह जानकारी देते हुए विभाग के एसडीओ स्वरुप कुमार बक्शी ने बताया कि विद्युत विभाग सब स्टेशन मे प्रतापपूर से पीरटांड़ मेन लाईन मे 33 हजार के तार व पोल मे मेंटेनेंस का काम सुबह 08 बजे से दोपहर एक बजे तक चलेगा जिस कारण बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी । कहा कि यह कार्य क्रमशः मंगलवार व वुधवार को किया जाएगा। विद्युत आपूर्ति दोनो दिन बंद रहेगा। बक्सी ने बताया की मेंटेनेंस का कार्य दीलिप कुमार शर्मा व दीलचंद महतो के नेतृत्व मे किया जाएगा।