Type Here to Get Search Results !

बिहार लोकसेवा आयोग की 64 वीं सयुंक्त परीक्षा में राजधनवार बाज़ार के शशांक बर्णवाल ने 5वां स्थान प्राप्त किया।

राजधनवार,शिखर दर्पण संवाददाता।

बिहार लोकसेवा आयोग की 64 वीं सयुंक्त परीक्षा में राजधनवार बाज़ार के शशांक बर्णवाल ने 5वां स्थान प्राप्त कर क्षेत्र को गौरवान्वित होने का अवसर दिया है। माँ मीना देवी और पिता दिगम्बर मोदी अपने सुपुत्र शशांक की सफलता की ख़ुशी से फूले नहीं समा रहे। इस सफलता का श्रेय शशांक अपने माता-पिता को देते हैं। शशांक ने 10 वीं की परीक्षा प्रोजेक्ट गर्ल्स हाई स्कूल देवरी से जबकि 12 वीं भण्डारो के जगदीश प्रसाद कुशवाहा कॉलेज ऑफ़ कम्पीटेंस से की तथा रांची व भुवनेश्वर के सीवी रमन कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने के बाद 2015 से यूपीएससी और अन्य सिविल सर्विसेज़ की तैयारियों में लग गए। शशांक ने कहा कि उनकी पढ़ाई अभी जारी रहेगी और यूपीएससी में सफलता हासिल करना उनका अगला लक्ष्य है। प्रतिभागियों और युवाओं को उन्होंने संदेश दिया कि सफलता के लिये निरंतर प्रयास, कर्मठता, कड़ी मेहनत, ख़ुद पर विश्वास और कभी न हार मानने वाले जज़्बे की ज़रूरत होती है।इन्होंने सफलता का श्रेय अपने माता पिता व भाई को दिया ।वहीं भाजपा नेता विवेक विकास ने सफलता की बधाई देते हुए कहा कि राजधनवार का नाम रौशन करने वाले शशांक बर्णवाल क्षेत्र के युवाओं के लिए एक आदर्श बन कर उभरे हैं और यह निश्चित है कि उनसे प्रेरणा लेकर युवा अपने जीवन के लक्ष्य को निर्धारित कर उसे प्राप्त करने की हरसंभव कोशिश करेंगे। उन्होंने शशांक बर्णवाल के स्वर्णिम भविष्य की कामना की। इस दौरान राजधनवार बाजार के कुमार सागर बर्णवाल, रोहित साहा, उत्तम गुप्ता, विशाल अग्निहोत्री, गौतम बर्णवाल, दीपक गुप्ता, निलय साहू, कुमार राजा शाह, सनी गुप्ता, दीपक गुप्ता सहित कई लोगों ने शशांक की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त की है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.