जैनियों के विश्व प्रसिद्ध तीर्थ स्थल मधुबन स्थित शाश्र्वत तीर्थराज सम्मेद शिखर मे ठहरे दिगम्बर संतो का गुरूवार को गुणायतन परिसर मे वात्सल्य मिलन समारोह का आयोजन किया गया । यह जानकारी गुणायतन न्यास के प्रभारी सुभाषचंद्र जैन ने दी । उन्होंने बताया की गुणायतन न्यास के प्रणेता मुनि प्रमाण सागर जी महाराज ससंध से मिलने श्री दिगम्बर जैन मध्यलोक शोध संस्थान मे ठहरे मुनि श्रीपूण्य सागर जी महाराज ससंध के लोग गुणायतन परिसर मंदिरजी का दर्शन कर
सीधे प्रवचन हाल मे पहूंचकर मुनिराज प्रमाण सागर जी महाराज ससंध से मिलकर कुशलक्षेम की जानकारी लिया।एवम धर्म ध्यान पर विशेष तौर पर विस्तार पूर्वक चर्चा की । गौरतलब हो की मुनियों का वात्सल्य मिलन मे पुण्य सागर संसध से 11 पीच्छी एवम प्रमाणसागर महाराज के दो पीच्छी का मिलन सम्पन्न हुवा।मिलन होने से काफी खुशी व्यक्त भी किया गया।कार्यक्रम मे मुनियों के अलावे सुभाषचन्द्र जैन,कैलाश जैन,संजय कुमार जैन,देवेन्द्र अजमेरा, राजकुमार जैन आदि लोग उपस्थित थे।