फुसरो के बाबा आम्टे नगर में दो दोस्तों ने एक ही फंदे पर झूल कर की आत्महत्या।
SHIKHAR DARPANThursday, June 03, 2021
0
बेरमो,शिखर दर्पण संवाददाता।
बेरमो थाना क्षेत्र के फुसरो हिंदुस्तान पुल स्थित बाबा आम्टे नगर में बुधवार की देर शाम को दो दोस्तों ने खुद को एक कमरे में बंद करके फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी होने पर बेरमो थाना पुलिस ने शव के साथ छेड़छाड़ नहीं करने तथा कोई सामान इधर-उधर नहीं करने की हिदायत देते हुए कहा कि सुबह पूछताछ करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा। परिजनों ने कहा कि उन्हें घटना को लेकर कोई भी जानकारी नहींं है। बताया जाता है कि कॉलोनी निवासी राजेंद्र भुइयां के 17 वर्षीय पुत्र रंजीत भुइयां व रमेश भुइयां के 19 वर्षीय पुत्र सोनू भुइयां ने दोनों दोस्तों ने रंजीत भुइयां के कमरे में खुद को बंद कर फांसी लगा कर अपनी जान दे दिया। घटना की जानकारी परिवार के सदस्यों को तब हुई जब कॉलोनी के ही एक बच्चा कमरे में पैसा रखने आया तो देखा दरवाजा बंद था, आवाज देने पर भी दरवाजा नहीं खुला तो उस बच्चे ने खिड़की से झांक कर देखा तो रंजीत तथा उसके दोस्त सोनू दोनों को फंदे से लटका हुआ पाया। जिसके बाद उसने घटना की जानकारी परिवार के सदस्यों को दिया, जिसके बाद कॉलोनी के लोगों ने बंद दरवाजा को तोड़कर दोनों को फंदे से उतारा। कॉलोनी में एक साथ दो अलग-अलग परिवार के दो युवकों की आत्महत्या से पूरे कॉलोनी के लोग शोक में डूबे हैंं।बताया जाता है कि रामेश्वर भुइंया का 18 वर्षीय पुत्र सोनू मजदूरी का काम करता था जबकि राजेंद्र भुइंया का पुत्र रंजीत पढ़ाई करने के बाद कभी-कभी मजदूरी करता था।