Type Here to Get Search Results !

मायापुर पंचायत के ठडघटिया के समीप मिक्सर मशीन हाईवा व मोटरसाइकिल की टक्कर से युवक हुई मौत।

खेतको,शिखर दर्पण संवाददाता। 

पेटरवार थाना क्षेत्र के अंतर्गत मायापुर पंचायत के ठडघटिया रोहन होटल के समीप खेतको पेटरवार मुख्य मार्ग टर्निग पॉइंट में गुरुवार को मिक्चर मशीन हाईवा व मोटरसाइकिल अवेंजर के टक्कर से 28 वर्षीय युवक की घटना स्थल पर हुई मौत। बताया जाता है कि मृतक का नाम सलामुद्दीन अंसारी कसमार थाना क्षेत्र के बेमरो टांड मुसलमान टोला रहमत नगर निवासी है। परिजनों ने बताया कि सब्जी बेच कर सलामुद्दीन अंसारी घर वापस लौटने के क्रम में पीडब्ल्यूडी दांतु कथारा लिंक रोड निर्माणधीन क्लासिक इंडिकॉम प्राईवेट लिमिटेड कंपनी की मिक्सर मशीन हाईवा  जेएच 01Z 6258  की चपेट आने से बाईक जेएच 09AT 2963 अवेंजर में सवार युवक सलामुद्दीन अंसारी की मौके में हुई मौत। घटना स्थल में पेटरवार थाना के एस आई जीतन गुड़िया अपने पुलिस जवान के साथ पहुचकर शव को उठाने प्रयास करने पर परिजनों ने रोके परिजनों ने कहा जबतक कम्पनी के साथ वार्ता के बाद ही शव को उठाया जायेगा।परिजन रो रो कर हुये बेहाल।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.