जैनियों के विश्व प्रसिद्ध तीर्थ स्थल मधुबन स्थित शाश्र्वत तीर्थराज के पावनधरा में श्री दिगम्बर जैन तेरापंथी कोठी मे ठहरे गणाचार्य श्री 108 विशुद्ध सागर महाराज ससंध से मिलकर श्री दिगम्बर जैन बीसपंथी कोठी निमियांधाट मे बना जैन मंदिर की पंचकल्याणक महोत्सव मे भाग लेने के लिए गुरुवार को निमंत्रण देने एवम श्रीफल भेंट कर स्वीकृति प्रदान करने के लिए प्रार्थना किया गया।संस्था के प्रबंधक बी०एन०चौगले ने बताया की निमियांधाट मे बना मंदिर जी का पंचकल्याणक महोत्सव अगामी 27 जून से 01 जुलाई तक किया जाना है।कार्यक्रम की सम्पूर्ण तैयारियां किया जा चुका है।गणाचार्य जी को श्रीफल भेंट करने के लिए मुख्यरुप से गया जैन समाज के दर्जनों श्रद्धालुओं के अलावे मुम्बई के संतोषी बेन लोहाडीया,राजेश कुमार जैन,बीएन चौगले आदि लोग शामिल थे।