चिलगा पंचायत में पेयजलापूर्ति योजना हेतु की गई सर्वे ।
SHIKHAR DARPANThursday, June 03, 2021
0
पीरटांड़,शिखर दर्पण संवाददाता ।
पीरटाँड़ थाना क्षेत्र के चिलगा पंचायत मे गुरुवार को पीएचईडी विभाग द्वारा पेयजलापूर्ति योजना हेतु सर्वे की गई । भाजपा किसान मोर्चा के अध्यक्ष बसंत सिंह ने बताया कि गुरुवार को चिलगा पंचायत के बरदही ,चिलगा, लछनपूर, राजूडीह ,करन्दो, एवं मसनोटांड का सर्वे पेजलापूर्ति योजना के तहत घर घर पानी पहूंचा ने हेतू विभाग के एई, जेई द्वारा किया सर्वे किया गया । सिंह ने बताया कि यह योजना विगत मे पुर्व विधायक निर्भय कुमार शाहाबादी के द्वारा अनुसंसा किया गया था , जो आज जमीन मे कार्य होने जा रहा है । कहा कि इस कार्य से ग्रामीणो मे उत्साह का माहोल है पुर्व विधायक एवं बीजेपी के नेता को ग्रामीणों ने सरहाना किया। इधर एई ने बताया की दो पंचायत मे जल्द ही ओर काम सुरु किया जाएगा ।