Type Here to Get Search Results !

झारखण्ड धाम मंदिर परिसर में लगे चापाकल की चोरी मामले में एक गिरफ्तार।

हीरोडीह,शिखर दर्पण संवाददाता।

हीरोडीह थाना क्षेत्र के झारखण्ड धाम मंदिर परिसर के अगल बगल धर्मशाला में लगे चापाकल जो श्रद्धालुओं द्वारा पेयजल के लिए यात्रियों की सुविधा के लिए लगाया गया था लेकिन बीते 20 मई को अज्ञात चोरों द्वारा चोरी की आवेदन मंदिर समिति एवं पुजारियों द्वारा हीरोडीह थाना में लिखित आवेदन 1 जून को दी गई थी आवेदन मिलते हैं थाना प्रभारी चापाकल की हेड पाइप की चोरी को लेकर जगह जगह पर छानबीन करने लगे एवं गुप्त सूचना के आधार पर जमुआ थाना क्षेत्र के सिमानी गांव में बीते बुधवार को दोपहर को चिंतामणि महतो के घर में जाकर छापामारी के तहत हेड एवं पाइप समेत अन्य सामग्री को बरामद किया गया। थाना प्रभारी आर एस पांडे  की तत्परता को देखते चिंतामणि महतो पुलिस ने उसे   मौके पर झारखंड धाम मंदिर शिवगंगा के किनारे पर गिरफ्तार कर लिया गया।

जिसका कांड संख्या 39 /21 के तहत  चिंतामणि महतो ने थाना में पूछताछ के दौरान उन्होंने कहा कि चापाकल की हेड पाइप खुद मैं स्वयं चोरी किया हूं। उन्होंने चोरी का  स्वीकार भी किया और उनके घर से ही छापामारी के दौरान हेड एवं पाइप भी बरामद किया गया ।थाना प्रभारी के शिकंजे में जा पहुंचे । इस संबंध में हीरोडीह थाना प्रभारी राधेश्याम पांडेय ने कहा की बिते दिनों झारखण्ड धाम मंदिर परिसर में चापकल के हेड एवं पाइप  चोरी को लेकर हीरोडीह थाना में कांड संख्या 39/21 दर्ज किया गया था जिसको लेकर बुधवार को गुप्त सूचना के आधार पर सीमानी गांव से चितामन महतो के घर की तलाशी ली गई जिसमें चोरी हुवे सभी समान को बरामद कर लिया गया है वहीं चितामन महतो को गिरफ्तार कर के गिरिडीह जेल भेज दिया गया है। इधर मंदिर पुजारियों  एवं समिति सदस्यों ने कहा कि झारखंड धाम मंदिर परिसर  के अगल-बगल धर्मशाला एवं विवाह भवन में लगे दर्जन पंखों की चोरी एवं नाल इन सामग्रियों की भी चोरी हुईहैऔर संस्कृत उच्च विद्यालय झारखंड धाम के सामने लगे चापाकल की हेड पाइप एवं  दुर्गा मंडप के सामने की भी चपालाल की हेड पाइप की चोरी की गई है । इस तरह की चोरी झारखंड धाम मंदिर के आसपास कितने हुए हैं जिसका कान्हा बड़ा मुश्किल है ऐसी स्थिति में थाना प्रभारी ने अपनी तत्परता दिखाते हुए इस बार की चोरी को बड़ी खुलासा किया है जिससे आम जनों ने इस बात की हर्ष है कि ऐसे थाना प्रभारी को ऐसे मामला का खुलासा करने वाले थाना प्रभारी को ग्रामीणों ने एवं श्रद्धालुओं ने हर्ष व्यक्त किया ताकि इस झारखंड धाम मंदिर के आसपास किसी प्रकार की कोई भी सामान चोरी नहीं हो उन्होंने ऐसे मामले को खुलासा करके इस क्षेत्र में चोरी करने वाले लोगों में हड़कंप मची हुई है। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.