गावां थाना क्षेत्र के नावाडीह में सोमवार को घरेलू विवाद के बाद मारपीट में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद घायल को गावां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद के बेहतर इलाज के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। जानकारी के अनुसार नवाडीह निवासी बजरंगी यादव पड़ोस के यहां प्रीतिभोज खाने के लिए गया था। इसी क्रम में गांव के मनीष यादव एवं मिथुन यादव से कुछ बात को लेकर कहासुनी हुई और देखते ही देखते मारपीट हो गया। इस संबंध में थाना प्रभारी सूरज कुमार ने कहा कि मारपीट मामले में आवेदन प्राप्त हुआ है। जांच के बाद दोषियों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।