Type Here to Get Search Results !

पुणे की फैक्ट्री में आग लगने से 15 लोग की मौत, कई लोग फंसे।

पुणे,शिखर दर्पण संवाददाता।

पुणे के पिरंगुट इलाके में एक सैनेटाइजर बनाने वाली फैक्ट्री में करीब 5 बजे भयंकर आग लगी है. आग की वजह से फैक्ट्री में फंसी 37 में से 13 महिला और 2 पुरुष कर्मचारियों की मौके पर ही मौत हो गई है. अभी भी कई कर्मचारियों के गायब होने की खबर आ रही हैं. फैक्ट्री से निकलने वाला गहरा काला धुआं आसपास के इलाके मे फैल रहा है. फिलहाल फैक्ट्री में अभी भी कई मजदूर फंसे हुए हैं. केमिकल फैक्ट्री होने की वजह से इस आग पर काबू पाने में फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों को खासी मशक्कत करनी पड़ रही है. दूर से ही धुएं का बड़ा गुबार दिखाई दे रहा है.एसपीएस एकुआ की केमिकल की ये फैक्ट्री है. आग लगने के बाद अलग अलग तरह की गैस फैल गई है, जिसके चलते आग बुझाने में दिक्कतें आ रही हैं. कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि इसमें हवा, पानी और भूतल उपचार रसायन (केमिकल) का विनिर्माण, आपूर्ति और निर्यात का काम होता है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.