Type Here to Get Search Results !

आमतर मोड़ के घने जंगल से रहस्यमय ढंग से एक युवक गायब, दूसरा अपराधियों के चंगुल से भाग निकला, अपहरण की आशंका, पड़ताल में जुटी पुलिस।

बोकारो,शिखर दर्पण संवाददाता।

जरीडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत गायछन्दा पंचायत में एक 24 वर्षीय युवक आनंद नायक की अपहरण होने की आशंका जताया जा रहा है। वही दूसरा युवक रिश्ते में मौसेरा भाई विवेक कुमार नायक अपहरणकर्ताओं के चंगुल से किसी तरह बचा कर भाग निकला। वारदात के बाद मिली जानकारी के मुताबिक जरीडीह थाना प्रभारी विनय कुमार रहस्यमय ढंग से गायब युवक की पड़ताल में जुट चुकी है, लेकिन अभी तक किसी प्रकार का सुराग हाथ नहीं लगी है। मिली जानकारी के मुताबिक  आमतर धधकी टांड़ शाम को दो युवक एक साथ तालाब की ओर टहलने के लिए निकला था। सबसे पहले अपहरणकर्ताओं ने सबसे पहले एक युवक से माचिस मांगा, फिर दूसरा युवक अन्य चार व्यक्ति होने की बात पर शोरगुल मचाने लगा। अभी बताया जा रहा है दोनों युवक को नशा सुंघाया गया है। मनोज नायक का 15 वर्षीय बेटा विवेक नायक को अपराधियों ने पकड़ कर हाथ-पैर बांध दिया, फिर आंखों में काला पट्टी बांध दिया। ओर एक पेड़ के नीचे बैठा दिया। जब उसका नशा टूटा तो वह किसी तरह अपराधियो को चकमा देकर भाग निकला, फिर सामने स्थित भोला नायक का घर घुसा, फिर भोला व उसके परिजनों द्वारा रातोरात गमछा व अन्य कपड़ा से बांधा गया हाथ-पैर व आंख का पट्टी को खोला गया। वही उनका मौसेरा भाई आनंद नायक गायब हो गया। बताया गया कि आनंद ने को अपराधियों ने जंगल की ओर ले गया उसके बाद से वह रहस्यमय ढंग से लापता है। स्थानीय लोगों ने बताया कि आनंद नायक छप्पर गाढ़ा पेटरवार मौसी के घर आया था, 24 वर्षीय आनंद नायक उम्र 24 गांव से कुछ दूर में बने मनरेगा के तहत तालाब की ओर घूमने गया था। उसी वक्त या वारदात घटित रातों-रात इसकी सूचना जरीडीह थाना को दी गई। थाना प्रभारी विनय कुमार सदलबल देर रात को घटनास्थल पहुंचकर लगभग 3 किलोमीटर तक अंदर घने जंगल की ओर तलाशी लिया लेकिन देर रात से अभी तक किसी प्रकार का सुराग हाथ नहीं लगा है। गिरिडीह थाना के पुलिस निरीक्षक मोहम्मद रुस्तम ने बताया कि रात भर पुलिस थाना प्रभारी विनय कुमार के नेतृत्व में घटनास्थल पर पड़ताल करती रही लेकिन अभी तक किसी प्रकार का सुराग हाथ नहीं लगी है अज्ञात चार अपराधी बिना नकाब के सामान्य स्थिति में ही रहते हुए इस तरह की घटना का अंजाम देने की बात सामने आ रही है। पुलिस हर बिंदुओं पर जांच कर रही है बहुत जल्द मामला का उद्भेदन होने की उम्मीद लगाई जा रही है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.