Type Here to Get Search Results !

रेमडेसिवर कालाबाज़ारी के मामले में झारखण्ड हाईकोर्ट में सुनवाई के दौरान सीआईडी के एडीजी अदालत के समक्ष वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उपस्थित।

राँची,शिखर दर्पण संवाददाता।

रेमडेसिवर कालाबाज़ारी के मामले में झारखण्ड हाईकोर्ट में सुनवाई हुई।सुनवाई के दौरान सीआईडी के एडीजी अदालत के समक्ष वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उपस्थित हुए।अदालत ने उनसे कई बिन्दुओ पर सवाल किये जिनका जवाब सीआईडी के एडीजी ने अदालत को दिया और अदालत को आस्वश्त किया कि इस मामले की जाँच सही दिशा में हो रही है।
हाइकोर्ट ने सवाल किया कि एक अधिकारी ने अपने बॉडीगार्ड के माध्यम से रेमेडिसीवर जुगाड़ करवाया इस बिंदु पर जाँच हो रही है?
सीआईडी एडीजी ने कहा हम सभी पहलुओं को देख रहे हैं,किसी को नहीं छोड़ा जायेगा।जितने भी लिंक हैं सबकी जाँच की जा रही है।जाँच के दायरे में जो भी आएगा उसे खिलाफ निष्पक्ष जाँच होगी।
*हाईकोर्ट:आपको डर लग रहा है? आप जाँच के दौरान किसी से प्रभावित हैं या जाँच को कोई प्रभावित करने की कोशिश कर रहा है ?
एडीजी: बिलकुल नहीं हम प्रोफेशनल तरिके से जाँच कर रहे हैं।हम सभी बिन्दुओ को अदालत के समक्ष ले आएंगे।
वहीं अदालत ने एडीजी के जवाब पर संतुष्टि जताते हुए कहा कि हमें आपकी जाँच पर भरोसा है।हम आश्वश्त हैं कि आप बेहतर ढंग से इस मामले की जाँच करेंगे।अब इस मामले की अगली सुनवाई 17 जून को होगी।झारखण्ड हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस डा रविरंजन और जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद की अदालत में सुनवाई के दौरान महाधिवक्ता राजीव रंजन ने सरकार का पक्ष रखा।बता दें कि पिछली सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने सीआईडी के एडीजी को अदालत के समक्ष उपस्थित होने का निर्देश दिया था। अदालत ने तल्ख टिपण्णी करते हुए कहा कि अब तक की जाँच देखकर ऐसा लग रहा है कि बड़ी मछलियों पर केंद्रित न होकर यह जाँच सिर्फ छोटी मछलियों पर की जा रही है।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.