अवैध कोयला डिपो पर छापामारी मे अवैध कोयला से भरी बोरियां जप्त किया।
SHIKHAR DARPANThursday, June 03, 2021
0
धनबाद,शिखर दर्पण संवाददाता।
बाघमारा डीएसपी निशा मुर्मू के निर्देश पर हाउस गार्ड ने नगदा बस्ती के समीप मधुडीह के बंद पड़े बीसीसीएल क्वाटर के समीप जंगल में चल रहे एक अवैध कोयला डिपो पर छापामारी मे अवैध कोयला से भरी बोरियां जप्त किया। जप्त कोयले को भाटडीह ओपी पुलिस के हवाले कर दिया गया। वंही जप्त अवैध कोयला को ले जाने के लिए भाटडीह ओपी पॉलिस को लोड कर ट्रेक्टर के द्वारा ले जाना पड़ा। बताया जाता है कि नगदा बस्ती से सटे मधुडीह में बंद पड़े बीसीसीएल के क्वाटर के समीप रात दिन बाहर से मजदूर बुला कर यँहा पर अवैध कोयला का माइन्स खोल कर कोयला का कटिंग किया जाता है। हर दिन सेकड़ो बोरिया निकाल कर जमा किया जाता है जिससे रात के अंधेरे में ट्रक के द्वारा भेजा जाता है।नगदा बस्ती के समीप जंगल में डिपो खोलकर अवैध कोयले के कारोबार को बड़े पैमाने पर चलाया जा रहा था।