सड़क किनारे कंबल में लिपटा हुआ 30 वर्षीय अज्ञात युवक का शव ।
SHIKHAR DARPANSunday, June 06, 2021
0
जामताड़ा,शिखर दर्पण संवाददाता।
जामताड़ा थाना क्षेत्र के सतशाल गांव के सड़क किनारे कंबल में लिपटा हुआ 30 वर्षीय अज्ञात युवक का शव पुलिस ने बरामद किया है। सुबह स्थानीय ग्रामीणों ने शव को देख पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुट गई है। युवक के शरीर पर चोट का निशान पाया गया है। मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने शव को अपने कब्जे में कर स्थानीय लोगों से पूछताछ किया। स्थानीय लोगों ने बताया कि देर रात शव को ठिकाने लगाने के नियत से कंबल में लपेट कर लाया गया है। पकड़े जाने के डर से शव को सड़क किनारे की फेक कर अपराधी फरार हो गया। युवक की हत्या की गई है या किसी बीमारी की वजह से उसकी मौत हुई है। यह अभी स्पष्ट नहीं हो सका है फिलहाल पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है।जामताड़ा थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है।