डुमरी थाना क्षेत्र के बड़की बेरगी गांव में शुक्रवार की शाम बज्रपात से एक बच्ची की मौत हो गयी और एक बच्ची घायल हो गयी। घायल बच्ची का स्थानीय स्तर पर ईलाज किया गया। फिलहाल घायल बच्ची की हालत ठीक है। मृतका और घायल बच्ची सगी बहने हैं। घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि बड़की बेरगी निवासी निलकंठ महतो की छह वर्षीय पुत्री पूजा कुमारी और आठ वर्षीय पुत्री सीमा कुमारी पानी भरने कुंआ गयी थी। पूजा कुमारी कुंआ से पानी भर रही थी जबकि सीमा कुमारी कुंआ के बगल में स्थित एक पेड़ के नीचे खड़ी थी। इसी दौरान बारिश के साथ बज्रपात हुआ। जिससे बज्रपात की चपेट में आकर पानी भर रही पुजा कुमारी कुंआ में गिर गयी और सीमा कुमारी बेहोश हो गयी। परिजनों को जब इसकी जानकारी हुई तो वे सीमा को स्थानीय स्तर पर ईलाज कर होश में लाने का प्रयास करने लगे। बताया जाता है कि इस दौरान परिजनों को यह जानकारी नहीं थी कि पूजा कुमारी बज्रपात की चपेट में आकर कुंआ में डुब गयी है। ईलाज के बाद जब सीमा को होश आया तब उसने अपनी बहन के कुंआ में डुबने की जानकारी परिजनों को दी। जानकारी के बाद परिजन और ग्रामीण पूजा कुमारी को कुंआ से निकाला तबतक उसकी मौत हो चुकी थी। मृतका पूजा कुमारी मवि छोटकी बेरगी में कक्षा छह की छात्रा थी। परिजनों ने घटना की सूचना डुमरी पुलिस को दे दी है। पुलिस मृतका के शव को पोस्टमार्टम में भेजने की तैयारी कर रही है।