अवैध रूप से ले जा रहे डोंडा के साथ तीन गिरफ्तार,पिकभेन भी बरामद।
SHIKHAR DARPANFriday, June 04, 2021
0
चाईबासा,शिखर दर्पण संवाददाता।
गुरुवार को चाईबासा पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि टेबो थाना क्षेत्र के N.H.75E से अवैध डोडा का परिवहन होने वाला है । गत सूचना के आलोक में टेनो थाना प्रभारी नीरवत्ल हेम्ब्रम एवं बंदगांव याना प्रभारी सुबोध सिंह मुंडा के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया था । वरीय पदाधिकारी द्वारा गठित छापामारी दल के द्वारा छापामारी करते हुए दो पिकअप भेन में रखें 12 बोरा में करीब एक कुईन्टल से ज्यादा अवैध डोडा बिना किसी वैध कागजाताअनुज्ञप्तिपरमिट के परिवहन करते पकड़ा गया । इस संबंध में एनडीपीस अधिनियम के सुसंगत धाराओं के अंतर्गत टेबो थाना में प्राथमिकी दर्ज किया गया है । पकड़े गये तीनो व्यक्तियों को न्यायिक हिरासत में लेकर आज जेल भेज दिया गया। सभी जनसामान्य व्यक्तियों से चाईबासा पुलिस की अपील है कि वे किसी प्रकार के अवैध नशे के कारोबार में संलिप्त न हो तथा इस प्रकार की सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक महोदय चाईबासा ( 9431706451 ) , अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी महोदय ( 9431133270 ) , पुलिस निरीक्षक चक्रधरपुर अंचल ( 9431706457 ) , बंदगांव थाना प्रभारी ( 9431706467 ) , कराईकेला ( 9431706466 ) अथवा डायल 100 नंम्बर पर सूचना दे । आपकी पहयान गुप्त रखी जाएगी।
*बरामद सामग्री :-बारह ( 12 ) बोरा में करीब एक कुईन्टन से ज्यादा डोडा! दो पिकआप मेन, संबंधित व्यक्ति के मोबाईल, नगद करीब 15000 / रुपये । प्रवीण महतो, तौफिक आलम , मो 0 सोनु अंसारी छापामारी / आवश्यक कार्रवाई में शामिल पुलिसकर्मी पुअनि बीरबल हेम्ब्रम , थाना प्रभारी टेबो , पुअनि सुबोध सिंह मुण्डा , थाना प्रभारी बंदगाँव, पुअनि गोपाल कुमार देबो थाना , पुअनि प्रवीण सिंह चौधरी, पुअनि निर्भय कुमार, पुअनि सतीश कुमार, सअनि बैजनाथ प्रजापति, संबंधित थाना सशस्त्र बल।