सड़क हादसे में हुई युवक की मौत पर 20 घंटे बाद मिला मुआवजा।
SHIKHAR DARPANFriday, June 04, 2021
0
गोमिया विधायक के उपस्थिति में दिया गया पांच लाख पच्चास हजार मुआवजे का चेक।
पेटरवार, शिखर दर्पण संवाददाता।
पेटरवार थाना क्षेत्र के दांतू खेतको मुख्य सड़क मायापुर पंचायत के ठडघटिया रोहन होटल के समीप पीडब्ल्यूडी सड़क निर्माणधीन क्लासिक इंडिकॉम प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी की मीलर(मिक्सर मशीन हाईवा) जेएच 01Z 6258 के टक्कर से अवेंजर बाईक सवार 28 वर्षीय सलामुद्दीन अंसारी की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी परिजन मुआवजे को लेकर सड़क जाम कर दिया तथा परिजनों ने कहा कि जबतक मुआवजा नही मिलेगा तबतक शव को नही उठने देंगे घटना के छह घंटा बाद देर रात पेटरवार थाना परिसर में पुलिस निरीक्षक मो रूसतम, पेटरवार थाना प्रभारी पूनम कुजुर व भाजपा नेता सह पूर्व बीस सूत्री उपाध्यक्ष सह जिला परिषद लक्ष्मण कुमार नायक, खेतको पंचायत प्रधान शब्बीर अंसारी, ललन नायक, परिजन इशामुद्दीन अंसारी,नईम अंसारी,शमशुल अंसारी मनीर अंसारी, क्लासिक इंजिकाम के साईड मैनेजर धनजंय कुमार, संजय कुमार सिन्हा के बीच घंटो वार्ता हुई वार्ता में मृतक के परिजन को मुआवजे के रूप में पांच लाख पचास हजार देने की सहमति बनी कंपनी के मैनेजर ने कहा कि शुक्रवार के सुबह तक पांच लाख पचास हजार परिजन को दिया जाएगा लेकिन सुबह होने के बाद भी आनाकानी होती रही शुक्रवार के दोपहर लगभग दो बजे गोमिया विधायक डॉ लंबोदर महतो के उपस्थिति में मृतक के पत्नी शबाना आजमी को पांच लाख पच्चास हजार का चेक दिया गया तब जाकर पुलिस शव का कागजी प्रक्रिया पूरा कर पोस्टमार्टम हेतु तेनुघाट अनुमंडलीय अस्पताल भेजा। इस सारी प्रक्रिया में यह देखने को मिला कि थाना में जब मृतक के पत्नी से आवेदन लिया गया जिसमें घटना के संदर्भ में अज्ञात वाहन के चपेट में आने की बात स्वीकारी गई वही जब सुलह वार्ता हुई उसमे क्लासिक इंजिकाम के मिलर मिक्सर मशीन हाइवा लिखा गया जो समझ से परे है इन दोनों आवेदन के बारे में खूब चर्चा हो रहा है हालांकि जो भी यह जांच का विषय है। अगर अज्ञात वाहन से घटना घटी है घटना स्थल के समीप खड़ा मिलर मिक्सर मशीन हाइवा को तोड़ फोड़ किया जाना तथा अज्ञात वाहन था तो क्लासिक इंजिकाम कंपनी द्वारा पांच लाख पच्चास हजार मुआवजा परिजन को दिया जाना जांच का विषय बनता है।